383
आगरा। आज 29 जून को कोरोना पॉजिटिव के 9 नए मामले आये हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना का आंकड़ा 1219 पहुंच गया है। वहीं संक्रमित मरीज मृतकों की संख्या 85 तक ही सीमित है।
आज सोमवार को आये कोरोना के नए मामलों में 45 साल की आगरा फोर्ट निवासी महिला मरीज, 54 साल के मारुति एस्टेट निवासी मरीज, 40 साल के एमपी पुरा ताजगंज निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। 42 साल की बालूगंज निवासी महिला मरीज, 44 साल के पार्श्वनाथ पंचवटी निवासी मरीज, 46 साल के नगला मेवाती निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है।
आज 3 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1017 हो चुकी है। अब 117 एक्टिव मरीज हैं। अभी तक आगरा में 22063 सैंपल की जांच की जा चुकी है। कंटेन्मेंट जोन की संख्या 54 हो गयी है।