Home » आगरा में तेजी से बढ़ने लगी कोरोना संक्रमित की संख्या, 42 मामले आये, एडीए के कर्मचारी की मौत

आगरा में तेजी से बढ़ने लगी कोरोना संक्रमित की संख्या, 42 मामले आये, एडीए के कर्मचारी की मौत

by admin

आगरा। लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमित के 40 से ऊपर मामले शहर में आए हैं जिससे कुल संक्रमित की संख्या में तेजी से इजाफा होने लगा है। आज 26 अगस्त को कोरोना के 42 नए मामले आये हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित की संख्या 2634 पहुंच गयी है। अब तक कोरोना पॉजिटिव कुल 107 की मौत हो चुकी है, आज कई मरीज ठीक होकर अपने डिस्चार्ज हो चुके हैं जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 303 हो गयी है।

कमिश्‍नरी के बाद अब डीएम कम्‍पाउंड में भी दाखिल हो गया है। बुधवार को लगाए गए विशेष जांच शिविर में चार लोग पॉजीटिव पाए गए हैं। एसीएम फर्स्‍ट के संपर्क में आए लोगों में एक होम गार्ड, एक इलेक्ट्रिशियन और डीएम कम्‍पाउंड के दो बच्‍चे पॉजीटिव आए हैं। वहीं आगरा विकास प्राधिकरण के मानचित्र विभाग में तैनात कर्मचारी ने अपने घर पर ही सुबह नौ बजे दम तोड़ दिया था। कर्मचारी की उम्र 38 साल थी, मूल रूप से अलीगढ़ निवासी कर्मचारी वर्ष 2005 से आगरा विप्रा में तैनात था।

आज बुधवार को 35 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2224 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 303 हो गयी है। अब तक 1,05,977 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 84.43 है। जिले में 155 कंटेन्मेंट और बफ़र जोन है।

Related Articles