आगरा। ट्रांस यमुना स्थित गीतांजलि व प्रार्थना हॉस्पिटल में आईसीएमआर द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स के मुताबिक संक्रमण से बचाव व रोकथाम के इंतजाम नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने दोनों अस्पतालों के विरुद्ध नोटिस जारी करने के आदेश सीएमओ को दिए हैं। इस आदेश के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी पाण्डेय ने गुरुवार को पांच अस्पतालों का निरीक्षण किया।
सीएमओ डॉ. आरसी पाण्डेय ने टीम के साथ गुरुवार को कमला नगर स्थित आनंद मंगल हॉस्पिटल, खंदारी पर हेरीटेज हॉस्पिटल और ट्रांस यमुना में श्रीकृष्णा हॉस्पिटल, गीतांजलि और प्रार्थना हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान दो हॉस्पिटल में खामियां पाई गई। गीतांजलि और प्रार्थना हॉस्पिटल के संचालकों को खामियां दूर कर सभी मानक पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि गीतांजलि और प्रार्थना हॉस्पिटल में खामियां मिलीं। नोटिस जारी करने और कमियां दूर कराने के आदेश दिए हैं। डीएम ने कहा कि यदि हॉस्पिटल संचालक आईसीएमआर की गाइड लाइन का पालन नहीं करेगा तो उनके विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।