आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र के रामस्वरूप कॉलोनी में पति पत्नी ने सुसाइड कर लिया। फांसी के फंदे पर लटककर दोनों ने मौत को चूम लिया। मामला मंगलवार सुबह का है। शाहगंज थाना क्षेत्र के रामस्वरूप कॉलोनी में 18 जनवरी को शिकोहाबाद की रहने वाली प्रिया की शादी रामस्वरूप कॉलोनी निवासी गोपाल से हुई थी। गोपाल अपने पिता के साथ शाहगंज थाना क्षेत्र में ही ज्वेलर्स की दुकान पर काम करता था। पति पत्नी के आत्महत्या की जानकारी होते ही शाहगंज थाना पुलिस फोर्स और क्षेत्राधिकारी लोहामंडी नम्रता श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गई। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा गया है और अग्रिम कार्यवाही शुरू की गई है।
इस मामले में पुलिस ने लड़का पक्ष और लड़की पक्ष के लोगों से भी बातचीत की है। फिलहाल दोनों की आत्महत्या के मामले में कोई ठोस कारण निकलकर सामने नहीं आया है और ना ही इस मामले में दोनों ने कोई सुसाइड नोट छोड़ा है। ऐसे में मामला पेचीदा हो गया है।
सीओ लोहामंडी नम्रता श्रीवास्तव का कहना है कि दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। अंतिम संस्कार होने के बाद पुलिस की विवेचना और तफ्तीश में दोनों की आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो जाएगा।
प्रिया और गोपाल ने कमरे में लटके पंखे से एक ही फंदे पर झूल कर मौत को चूमा है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल इस मामले में कोई भी बोलने को राजी नहीं है और पुलिस अलग-अलग अंदाज में जांच पड़ताल कर रही है।