Home » स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं व सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने पर आगरा को मिला पहला स्थान

स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं व सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने पर आगरा को मिला पहला स्थान

by admin

आगरा। जनता को स्वास्थ्य सेवाएं देने और सरकारी योजना को बेहतर तरीके से धरातल तक पहुंचाने के लिए आगरा जनपद को पहला स्थान मिला है। इससे पहले भी आगरा जिला पहला स्थान प्राप्त का चुका है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की ओर से जारी की रैकिंग में आगरा को नंबर वन मिलने से पूरे स्वास्थ्य विभाग में खुशी की लहर है। यह रैंकिंग उत्तर प्रदेश हेल्थ मिशन मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम (यूपीएचएमआईएस) पोर्टल से मिले आंकड़ों के आधार पर तैयार की गई है।

जनवरी के आंकड़ों के आधार पर तैयार रैंकिंग में 5 सबसे अच्छे जिलों के नामों की घोषणा की गई। लगातार बेहतर स्वास्थ्य देने और सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर ले जाकर जन समुदाय को लाभ देने के मामले में आगरा ने पहला स्थान पाया है। वहीं वाराणसी ने दूसरा, आजमगढ़ ने तीसरा, जीबी नगर चौथे और प्रयागराज पांचवें स्थान पर रहा है। रैंकिंग को लगभग 14 प्रमुख बिंदुओं को देखकर तैयार किया गया है जिसके आधार पर पूरे प्रदेश में आगरा जिले ने अपना मुकाम बनाया है। रैंकिंग के साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक विजय विश्वास पंत ने प्रदेश के सभी जिला अधिकारी को पत्र लिखा है। अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिलों को उन्होंने बधाई दी है। वहीं खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों को सुधार करने का निर्देश दिया है।

इन स्वास्थ्य सेवाओं में हुआ बेहतर काम –

आगरा में स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों में काफी बेहतर काम किया है। रैकिंग के लिए तैयार किए गए मानकों पर जिला पूरी तरह से खरा उतरा है। टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव, टीबी मरीजों की जांच, परिवार नियोजन सहित अन्य योजनाओं को आधार बनाया गया है, साथ ही प्रसव सुविधा नवजात बच्चों के इलाज आशा की ओर से स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए किए गए प्रयासों को शामिल किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन और लोगों तक उनका लाभ पहुंचाने में आगरा को पहला स्थान मिला है। पिछले माह भी जनपद आगरा को पहला स्थान प्राप्त हुआ था। इसमें स्वाासथ्य विभाग के हर अधिकारी और कर्मचारी का सहयोग शामिल है। प्रयास है कि जनसमुदाय को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का लाभ बेहतर तरीके से दिया जाए। 

Related Articles