Home आगरा स्वास्थ्य विभाग ने लू के लिए जारी किया अलर्ट, ऐसे करें बचाव

स्वास्थ्य विभाग ने लू के लिए जारी किया अलर्ट, ऐसे करें बचाव

by admin
Health department issued alert regarding heat wave-loo, follow these methods to avoid

आगरा। अप्रैल के महीने में तापमान में एकदम से उछाल आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने हीटवेव (लू) को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। तीन माह अप्रैल, मई व जून में लू का मौसम रहता है। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग बीमारियों से बचाव व नियंत्रण के लिए उपाय भी जारी कर रहा है। मरीजों की संख्या में बढ़ावा होने पर स्टाफ को सक्रिय रहने व विपरीत परिस्थितियों में तत्काल राहत देने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लू (हीट- वेव) के दृष्टिगत जनपद ब्लॉक स्तर पर इलाज की समुचित व्यवस्था के लिए ओआरएस एवं आईवी फ्ल्यूड आदि का पर्याप्त स्टॉक करा दिया गया है। मानव संसाधन को भी अलर्ट कर दिया गया है। ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करा दी गई है। माह अप्रैल, मई व जून लू (हीट- वेव) के प्रकोप के माह माने गये हैं। जनपद में अभी तक कोई अप्रिय घटना रिपोर्ट नहीं हुई है। प्रतिदिन ग्रामीण व शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों से लू (हीट-वेव ) की रिपोर्ट संकलित कर शासन को प्रेषित की जाती है।

जनपद व ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को जल जनित बीमारी, निज स्वच्छता व सफाई के लिए संवेदनशील कर दिया गया है। मच्छरों से बचाव हेतु फॉगिंग व लार्वा स्प्रे नियमित रूप से किया जा रहा है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में एडवाइजरी जारी कर दी गयी है। महामारी की दशा में त्वरित कार्यवाही हेतु रैपिड रिस्पान्स टीम (आर. आर. टी.) का गठन कर दिया गया है।

ऐसे करें बचाव

  • अधिक से अधिक पानी पिएं।
  • पसीना सूखने वाले कपड़े व हल्के रंग के वस्त्र पहनें।
  • धूप में निकलते समय चश्मे, छाते व चप्पलों का प्रयोग करें।
  • खुले में कार्य करते है तो चेहरा, हाथ पैरों को गीले कपड़े से ढककर रहें और यदि संभव हो तो छाते का प्रयोग करें।
  • संभव हो तो दोपहर 11:00 बजे से 4:00 के मध्य धूप में निकलने से बचें।
  • घर में बने पेय पदार्थ लस्सी नींबू पानी छाछ इत्यादि का प्रयोग करें।
  • पेट में मरोड़, घमोरियां, शरीर में कमजोरी,चक्कर आना, सिर में तेज दर्द, उबकाई जैसे लक्षण सामने आए तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सीय सलाह लें।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: