341
आगरा। एत्मादपुर के गांव धौर्रा स्थित सेंट बी एस ग्लोबल एकेडमी में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें करीब 500 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के दौरान ओलंपिक में खेले जाने वाले खेलों के लिए छात्र छात्राओं को तैयार किया जा रहा है जिसमें बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
स्कूल के प्रधानाचार्य हेमंत यादव ने बताया कि छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में खेलों की प्रतिभा को सामने लाने के लिए बेहतर स्पोर्ट्स टीचर्स के द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है। उसी के लिए समय-समय पर तरह तरह के खेलों का आयोजन स्कूल कराता रहता है।
इस दौरान छात्रों ने बताया कि स्कूल द्वारा कराए जा रहे खेलों के आयोजन को लेकर छात्रों में अति उत्साह है और इसके लिए स्कूल प्रशासन के आभारी हैं।