Home » यूपी मास्टर वेटरन बैडमिंटन चैंपियनशिप में आगरा की कल्पना सिंह ने जीता डबल खिताब

यूपी मास्टर वेटरन बैडमिंटन चैंपियनशिप में आगरा की कल्पना सिंह ने जीता डबल खिताब

by admin

आगरा। गाजियाबाद में 23 जनवरी से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश मास्टर वेटरन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2020 का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में आगरा से भी कई खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस चैंपियनशिप में आगरा की कल्पना सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए युगल मैच के दो ख़िताब जीते हैं। बता दें कि कल्पना सिंह आगरा आईजी रेंज ए सतीश गणेश की धर्मपत्नी भी हैं।

40 प्लस केटेगरी में हुए मैच के सभी मुकाबले जीतते हुए कल्पना सिंह और रविन्द्र की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई जहां उनका मुकाबला गाजियाबाद के नीरज अरोड़ा और अर्चना से हुआ। कल्पना और रविन्द्र की जोड़ी ने प्रतिद्वंद्वी टीम को 21-10, 21-12 से हरा कर फाइनल खिताब पर कब्जा किया। वहीं 40 प्लस के वूमेंस डबल्स में भी कल्पना सिंह और सुषमा ने गाजियाबाद की रेशमा और रेखा को फाइनल में 21-9 और 21-10 से हराकर खिताब जीता। इतना ही नहीं सिंगल्स मुकाबले में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा लेकिन यहां उन्हें रनरअप पर संतोष करना पड़ा।

वहीं दूसरी ओर आगरा से ही राहुल पालीवाल के साथ राजीव यादव और अजय महाजन के साथ यश मेहता की जोड़ी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने वर्गों के फाइनल में जगह बनाई।

आगरा से खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों में नीरज जैन, सुमित कपूर, राहुल गोगिया, दिनकर खनूजा और कोच के रूप में आसिफ अली हैं।

गाजियाबाद में चल रही इस चैंपियनशिप में आगरा के खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धि और प्रदर्शन पर आगरा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विनोद सीतलानी, निश्चल जैन, प्रमोद चाहर, विजय मंगवानी, दीपक महेश्वरी, मनीष गोयल, निखिल बाजपेई और नंदी रावत ने हर्ष व्यक्त किया है।

Related Articles