Home » डायबिटीज डे विशेष : मधुमेह की गिरफ्त में युवा, वर्ष 2025 तक 9 करोड लोग होंगे मधुमेह से पीड़ित

डायबिटीज डे विशेष : मधुमेह की गिरफ्त में युवा, वर्ष 2025 तक 9 करोड लोग होंगे मधुमेह से पीड़ित

by pawan sharma

आगरा। मधुमेह रोगियों के लिए 14 नवम्बर की सुबह कुछ खास रही। विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में शहर के प्रमुख पार्कों में शुगर फ्री चाय पर चर्चा का आयोजन किया गया था। चाय पर चर्चा के आयोजन के माध्यम से लोगों को डायबिटीज के प्रति जागरूक बनाया जा रहा था। इस जन जागरूकता कार्यक्रम में जाने माने वरिष्ठ चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया। इस आयोजन में ब्लड शुगर की निशुल्क जांच की गई साथ ही उन्हें निशुल्क परामर्श भी दिया गया।

विश्व डायबिटीज डे पर शहर के प्रमुख पार्कों में एक साथ लगभग 7 अलग-अलग स्थानों पर निशुल्क शिवर लगाया गया। आगरा डायबिटिक फोरम (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, सिकन्दरा बोदला डॉक्टर्स एसोसिएशन, ट्रांस यमुना डॉक्टर्स सोसिएशन, एनएमओ, इनरव्हील क्लब ऑफ मिड टाउन, अनफोल्ड फाउन्डेशन के सहयोग) से मुख्य रूप से पालीवाल पार्क, खेल गांव दयालबाग, आवास विकास सेन्ट्रल पार्क, जयपुर अहिंसा पार्क, कम्पनी गार्डन, महावीर पार्क कमला नगर, मंडी समिति ट्रांस यमुना में शिवर का आयोजन किया जाएगा।

आगरा डायबिटीक फोरम के बैनर तले इनरव्हील क्लब की ओर से महावीर पार्क में चाय पर चर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महापौर नवीन जैन मुख्य अतिथि के रूप के उपस्थित रहे।

डायबिटीज को लेकर लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में महापौर नवीन जैन ने भी अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराते हुए ब्लड शुगर की जांच कराई। इस अवसर पर डायबिटीज को लेकर खुल कर चर्चाएं की गई। महापौर नवीन जैन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि डायबिटीज फोरम की स्टडी के अनुसार मधुमेह की सबसे बड़ी वजह मोटापा, बिगड़ा हुआ खानपान और दिनचर्या है। इनके कारण मधुमेह का खतरा 7 गुना बढ़ जाता है। आजकल छोटी छोटी उम्र के बच्चे भी डायबिटीज के रोगी बन रहे हैं। अगर अभी से हम डायबिटीज रोग के प्रति सचेत नहीं हुए तो यह गंभीर समस्या बन जाएगी और इससे बच पाना व्यक्ति के लिए नामुमकिन हो जाएगा।

इस अवसर पर महापौर नवीन जैन ने साफ कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को फास्ट फूड, ध्रुपपान से दूर रखें और बच्चों के साथ हर व्यक्ति को वॉक जरूर करना चाहिए जिससे लोग मोटापे के साथ डायबिटीज का शिकार ना बने। महापौर नवीन जैन ने लोगों से प्लास्टिक का उपयोग ना करने के साथ-साथ आगरा शहर को स्वच्छ और उसके वातावरण को बेहतर बनाने के लिए वृक्षारोपण करने की भी अपील की।

डायबिटीज़ को लेकर आगरा के 10 जगहों पर आगरा डायबिटीज़ फ़ोरम ने आइएमए के साथ जगह जगह चाय पर चर्चा की गई। इस दौरान लोगों को डायबिटीज़ के बारे में फैली में फैली भ्रांतियो को दूर किया। चिकित्सकों का कहना है था कि उस समय हर घर में एक डायबिटीज़ का मरीज़ मौजूद है । फोरम के अध्यक्ष डॉ. दया किशोर हाजरा (पद्मश्री) ने बताया कि आज हमारे देश में करीब साढ़े छह करोड़ मधुमेह रोगी हैं। प्री डायबिटीक रोगियों की संख्या हमारे देश में लगभग साढ़े सात करोड़ है। इन आंकड़ों के आधार पर सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि 2025 तक हमारे देश में मधुमेह रोगियों की संख्या लगभग 9 करोड़ पहुंच जाएगी। यह गम्भीर चिन्ता का विषय है।

फोरम के सचिव डॉ. सुनील बंसल ने बताया कि चिन्ता की बात यह है कि हमारे देश में अन्य देशों की तुलना में (अन्य देशों में 50 से अधिक की उम्र में) बहुत की कम उम्र यानि 30-35 वर्ष की युवावस्था में लोग डायबिटीज की गिरफ्त में आ रहे हैं। दुनियां के डायबिटीज रोगियों में 20 फीसदी रोगी भारत में हैं।

चिकित्सकों का कहना था कि डायबिटीज से बचने के लिए वयक्ति को घूमना और संतुलित आहार लेना जरूरी है। ब्लड में शक्कर की मात्रा का रेगुलर कंट्रोल प्राइमरी उद्देश्य होना चाहिए। इतना ही नही चिकित्सकों ने बच्चों को फास्टफूड से दूर रखने और दिनचर्या का खयाल रखने पर जोर दिया।

Related Articles