Home » सट्टा कारोबार चलाने वाले सटोरियों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाई, 16 गिरफ़्तार

सट्टा कारोबार चलाने वाले सटोरियों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाई, 16 गिरफ़्तार

by pawan sharma

आगरा। सट्टे का कारोबार चलाने वाले सटोरियों पर आगरा पुलिस ने शिकंजा तेजी के साथ कसना शुरू कर दिया है। चाहे सट्टा किसी भी प्रकार का हो पुलिस हर सट्टेबाज और उसको संचालित कर रहे सट्टा माफियाओं पर कार्रवाई करने में जुट गई है। सट्टा माफियाओं के खिलाफ चल रही कार्रवाई के दौरान सिटी साइबर सेल और हरी पर्वत पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर दयाल नगर, थाना शाहगंज में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 16 सटोरियों और उनसे लगभग ₹ 3.5 लाख बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी सटोरियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर जेल भेज दिया है। सटोरियों पर हुई इस कार्रवाई से सट्टे का कारोबार चलाने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

बताया जाता है कि काफी समय से क्राइम साइबर सेल को गोपनीय सूचनाएं मिल रही थी कि कुछ लोगों द्वारा संगठित होकर ऑनलाइन व ऑफलाइन जुए व सट्टे का कारोबार किया जा रहा है। इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सटोरियों पर कार्रवाई को लेकर टीमों का गठन किया गया। इसी बीच मुखबिर खास से मिली सूचना पर थाना शाहगंज क्षेत्र के मोहल्ला दयाल नगर में अशोक शिवहरे के घर पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस घर में जुए व सट्टे की फड़ लगी हुई थी। मौके से 13 लाख 50,000 नगद बरामद किए गए।

इस पूरी कार्रवाई के दौरान 16 सटोरियों अशोक शिवहरे पुत्र रामनाथ शिवहरे, पंकज अग्रवाल पुत्र महावीर प्रसाद अग्रवाल, सोनू उर्फ ठाकुर दास कुशवाहा पुत्र महावीर कुशवाहा, बादल कुशवाहा पुत्र पप्पू कुशवाहा, गोविंद कुशवाहा पुत्र नवल किशोर, दौलतराम पुत्र स्वर्गीय भूरी सिंह, आकाश कुमार पुत्र रूपकिशोर, दिनेश पुत्र पप्पू, मदन कुमार पुत्र मोतीलाल, अभय तिवारी पुत्र राम अवतार, नरेश कुमार पुत्र शंकरलाल, संदीप कुमार पुत्र सूरजभान, योगेश पुत्र सुरेश चंद्र, रविंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल, गुड्डू पुत्र रामजीलाल और मीनू उस्मानी पुत्र याकूब को गिरफ्तार किया गया है। इस पूरी कार्रवाई के दौरान सटोरियों से 13 लाख ₹56000 नगद, दो लैपटॉप, 18 मोबाइल, 2 केलकुलेटर, 6 रजिस्टर, 1 बही खाता, 32 सट्टे की पर्ची के बंडल, 18 पॉकेट डायरी,6 पैन के साथ-साथ 500 ग्राम स्मैक मादक पदार्थ बरामद किया है।

इस पूरे कारोबार में गिरफ्तार हुए अभियुक्तों में से पंकज कुमार, मीनू और सोनू सिकंदरा थाने से जेल जा चुके हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए 16 सटोरियों में सट्टा किंग के नाम से प्रसिद्ध सोनू उर्फ ठाकुरदास को भी गिरफ्तार किया गया है। सोनू और ठाकुरदास 8 साल पहले से सिकंदरा थाने से जेल जा चुका है और उस पर अब गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जा रही है। जगदीशपुर से मलपुरा, सिकंदरा व शहर के अन्य इलाकों में ठाकुर दास का सट्टा जोर शोर से चलता है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यवाही के दौरान गिरफ्तार हुए अशोक शिवहरे ने पूछताछ में बताया कि दौलतराम सोनू उर्फ ठाकुरदास संदीप कुमार व पंकज अग्रवाल इस कारोबार के पार्टनर है। हम लोग पूरे शहर में एजेंट बनाकर जुए व सट्टे के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं।

फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए 16 सटोरी खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

Related Articles