Home » मंडल स्तर पर खोले जाएंगे मिनी सचिवालय, यूपी ग्रामीण मजदूर संगठन ने सरकार के इस कदम का किया स्वागत

मंडल स्तर पर खोले जाएंगे मिनी सचिवालय, यूपी ग्रामीण मजदूर संगठन ने सरकार के इस कदम का किया स्वागत

by admin

आगरा। मिनी सचिवालयों की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के चल रहे प्रयास और मुहिम रंग ले आई है। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा इस मांग को लेकर अभियान छेड़े हुए थे और ज्ञापनों के माध्यमों से सरकार के कानों तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे थे। हाल ही में संस्था के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुकालात की थी और असंगठित क्षेत्रो के मजदूरों की कई समस्याओं के निस्तारण के साथ मिनी सचिवालयों की मांग की थी। उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष ग्राम स्तर पर मिनी सचिवालय चाहते थे। सरकार ने मंडल स्तर पर मिनी सचिवालय खोले जाने की घोषणा की है।

तुलाराम शर्मा ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है और सरकार को इसके लिए धन्यवाद दिया है। उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा का कहना है कि उनकी मांग ग्राम स्तर पर मिनी सचिवालय खोले जाने की थी लेकिन सरकार ने इस मांग पर सुनवाई तो की ग्राम स्तर के बजाए मंडल स्तर पर सचिवालयों को खोलने की घोषणा की है। तुलाराम शर्मा का कहना है कि अभी तक किसी भी मजदूर संगठन ने मिनी सचिवालयों की मांग सरकार से नही की थी लेकिन इस सरकार ने उनकी इस लंबित पड़ी मांग पर कार्यवाही कर मजदूरों को लाभ पहुँचाने का कार्य किया है। अभी भले ही मिनी सचिवालय मंडल स्तर पर शुरू हो रहे हो लेकिन इसे ग्राम स्तर पर ले जाया जाएगा।

तुलाराम शर्मा का कहना है कि मिनी सचिवालय बन जाने से मजदूरों को काफी लाभ मिलेगा। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए मजदूर श्रमिक व गरीब किसान को तहसील और श्रम विभाग के चक्कर लगाने पड़ते है लेकिन सचिवालय बन जाने से श्रमिक, मजदूर और गरीब किसान की हर समस्या का समाधान हो सकेगा।

Related Articles

Leave a Comment