Home » टाटा स्काई सर्विस सेंटर में हुई चोरी की वारदात का आगरा पुलिस ने किया खुलासा

टाटा स्काई सर्विस सेंटर में हुई चोरी की वारदात का आगरा पुलिस ने किया खुलासा

by admin

आगरा। पिछले दिनों सिकंदरा थाना क्षेत्र में टाटा स्काई सर्विस सेंटर में हुई चोरी की वारदात का सिकंदरा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। क्षेत्रीय पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी किए हुए दो लैपटॉप बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों शातिर अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।

क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों टाटा स्काई सर्विस सेंटर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसका मुकदमा मुकेश शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा ने सिकंदरा थाने में दर्ज कराया था। इस मामले के खुलासे को लेकर टीम लगातार अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रही थी। मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि दो शातिर युवक लैपटॉप बेचने की फिराक में घूम रहे हैं और एनएच 2 से होते हुए कैलाश गांव की ओर जा रहे हैं। मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने मुखबीर के बताए स्थान पर चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस चेकिंग को देखकर एक बाइक सवार पीछे की ओर भागने लगा। पुलिस ने तुरंत बाइक सवारों को पकड़ा। दोनों के पास से दो लैपटॉप बरामद हुए। सख्ती से पूछताछ की तो दोनों चोरो ने बताया कि टाटा स्काई सर्विस सेंटर से इन दोनों लैपटॉप को चुराया गया था।

पुलिस ने दोनों लैपटॉप बरामद कर अभियुक्त मोनू पुत्र मोहन सिंह निवासी सिकंदरा और रोहित पुत्र वेद प्रकाश निवासी लोहामंडी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Comment