आगरा। गौरतलब है कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में पिछले 19 दिनों से B.Ed के छात्र-छात्राएं अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्र-छात्राओं के बीच कई बार धरने को खत्म करने को लेकर वाद विवाद और खींचतान भी हुई है लेकिन इसके बावजूद छात्र-छात्राएं अपनी मांग पर अड़े हुए हैं और अलग-अलग तरीकों से विश्वविद्यालय प्रशासन को झुकाने का प्रयास कर रहे हैं।
अब इन छात्र-छात्राओं ने नए पोस्टर जारी कर एक और विवाद खड़ा कर दिया है जिससे आगरा विवि की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल इन छात्रों ने पोस्टर पर यह लिख अपील की है कि नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएं ध्यान दें कि वे आगरा विवि में प्रवेश न लें और अपने जीवन को अंधकारमय होने से बचाएं। धरने पर बैठे ये छात्र-छात्राएं इस पोस्टर को अपना एक जागरूक कार्यक्रम बता रहे हैं।
बहरहाल धरने पर बैठे बीएड छात्रों के इस नए पैंतरे से विवि प्रशासन को नुक़सान हो सकता है। क्योंकि ये पोस्टर अब सोशल मीडिया पर भी फैलता जा रहा है और इस पोस्टर को पढ़ने के बाद नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों को कंफ्यूजन या मुश्किल में डाल सकता है कि वे न सिर्फ बीएड या अन्य कोर्स के लिए भी इस विवि में प्रवेश लें या नहीं। क्योंकि आगरा विवि की माली हालत सभी को पता है और हर दिन अखबारों में विवि प्रशासन की खामियों की ख़बर छपती हैं।
इस प्रदर्शन में अंकुश गौतम, राजकुमार, गौरव अग्रवाल, शौकत अली, उपेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, ज्ञान सिंह, रिशु, आकाश आदि शामिल रहे।