आगरा। जैसा कि आपको ज्ञात है आगरा विश्वविद्यालय मैं छात्रों की समस्याओं एवं छात्रों के हित में कार्य करने के लिए आगरा विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव का आयोजन किया जाता है छात्र संघ चुनावों में कई राजनीतिक संगठन जैसे समाजवादी पार्टी छात्र सभा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं एनएसयूआई आदि संघ के कार्यकर्ता अपना अपना भाग्य आजमाते हैं।
माना जाता है छात्र संघ चुनाव किसी भी राजनीतिक पार्टी में अपनी राजनीतिक पृष्ठभूमि बनाने का और पार्टी में प्रवेश करने का सबसे उचित तरीका है इसी को ध्यान में रखकर यह उपरोक्त छात्र संघ आगरा विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में उतरते हैं।
आपको बता दें आगरा विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव हुए करीब 1 वर्ष से अधिक व्यतीत हो गया है लेकिन अभी तक आगरा विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से आगामी छात्र संघ चुनाव के लिए कोई भी तिथि निर्धारित नहीं की गई है इसी को लेकर समाजवादी पार्टी छात्र सभा ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए आगरा विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में आज समाजवादी छात्र सभा ने नग्न प्रदर्शन कर आगरा विश्वविद्यालय प्रशासन को चेताया और मांग की आगरा विश्वविद्यालय जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव की तारीख को घोषित करें जिससे छात्र नेता चुनाव की तैयारी करने की रणनीति बना सके।
समाजवादी छात्र सभा ने बताया जब तक आगरा विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र संघ चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं करेगा तब तक यह प्रदर्शन इसी तरह सुचारू रूप से चलता रहेगा।
आज के प्रदर्शन का संचालन गौरव यादव छात्र नेता ने किया जिसमें केके यादव,अमित प्रताप, सतीश सिकरवार, विभव सिकरवार, अंकुश गौतम, सतीश यादव आदि छात्र मौजूद रहे