आगरा। छात्राओं में राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ ऊर्जा संचय करने की आदत हो, ऐसे विचार के साथ संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय, बल्केश्वर में शिक्षक दिवस के अवसर पर 80 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया। संत राम कृष्ण कन्या महाविद्यालय ऐसा करने वाला पहला विद्यालय बन गया है। छात्रों में देशभक्ति की भावना स्वतन्त्रता दिवस व गणतन्त्र दिवस पर ही नहीं बल्कि प्रतिदिन हो। जब छात्र अपने कॉलेज प्रांगण मे प्रवेश करें तो स्वतः ही लहराते हुए तिरंगे को देख कर इसका सम्मान करें। इसी सोच के साथ राष्ट्रीय ध्वज को डॉ० भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० अरविंद कुमार दीक्षित ने फहराया। तिरंगा के ध्वजारोहण होते ही विद्यालय के प्रांगण में हजारों छात्राओं द्वारा गाये गए जन गण मन की ध्वनि से पूरा बल्केश्वर क्षेत्र गूंज उठा। इसके अलावा बच्चों में सोलर एनर्जी की महत्वता के बारे में समझाने के बाद 20 किलोवाट के सोलर प्लांट का भी शुभारंभ कुलपति द्वारा किया गया।
संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय मे सोलर प्लांट के लगने से छात्राएं एसी से डीसी बिजली बनाने की प्रक्रिया को जानेंगे। इसके लिए टोरंट पावर द्वारा नेट मीटरिंग की गयी है। जिससे सबसे पहले सोलर एनर्जी से विद्यालय में बिजली प्रवाहित होगी। उसके बाद टोरंट पावर की बिजली संचारित होगी। सोलर एनर्जी सिस्टम के कालेज में लगे होने से किस प्रकार सूर्य से बिजली बनती है, छात्राओं को उसके बारे मे जानकारी मिलेगी और वे बिजली की बचत करना भी सीखेंगे।
पत्रकारों से रूबरू होते हुए विवि कुलपति डॉ० अरविंद कुमार दीक्षित ने कहा कि नई पीढ़ी में देशभक्ति का भाव बढ़े इसलिए संत रामकृष्ण महाविद्यालय द्वारा 80 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया है। जो विद्यार्थी किताबों मे तिरंगे व सोलर सिस्टम के बारे मे पढ़ते है, अब जब यह सब उनके कॉलेज में होगा तो वे भी तिरंगे का सम्मान करेंगे और सोलर सिस्टम से प्रेरित हो कर बिजली की बचत करना सीखेंगे। सभी स्कूल में प्रतिदिन तिरंगा फहराया जाना चाहिए ताकि बच्चो को राष्ट्रीय ध्वज के नियम का ज्ञान हो।
कॉलेज सचिव मनमोहन चावला ने बताया कि तिरंगे को बनाने व खंबा लगाने मे लगभग तीन माह का समय लगा। तिरंगे का कपड़ा भी विशेष कॉटन का है जिसकी लम्बाई 12 फ़ीट और चौड़ाई 18 फ़ीट है। तिरंगे की हिफाजत के लिए अलग इंतजाम भी किये गये हैं। जिसमे तिरंगे को प्रतिदिन संध्या होते ही कालेज स्टाफ द्वारा उतारा जाएगा। इस दौरान शिक्षक दिवस पर कालेज में बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए और सभी शिक्षको का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 रागनि मित्तल ने किया। इस अवसर पर निदेशक रविकांत चावला, प्राचार्य मोहनी तिवारी, समाजसेवी राजकुमार भसीन, डॉ० सुषमा सत्संगी, प्रिया कपूर, शानू वर्मा, डॉ० किशोर अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।