Home » बैलगाड़ी खींचकर जिला मुख्यालय पहुंचे रालोद कार्यकर्ता, बढ़ती महंगाई पर मोदी सरकार को घेरा

बैलगाड़ी खींचकर जिला मुख्यालय पहुंचे रालोद कार्यकर्ता, बढ़ती महंगाई पर मोदी सरकार को घेरा

by pawan sharma

आगरा। पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते जा रहे दामों को लेकर रालोद पार्टी ने भी मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को रालोद पार्टी के कार्यकर्ता किसानों के साथ सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए नजर आए। पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का तरीका रालोद का बिल्कुल ही अलग देखने को मिला। रालोद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रतापपुर से प्रदर्शन की शुरुआत की जो जिला मुख्यालय पर जाकर समाप्त हुआ।

रालोद कार्यकर्ताओं ने पार्टी जिला अध्यक्ष मालती चौधरी के नेतृत्व में बैलगाड़ी को चलाते हुए सवार होकर जिला मुख्यालय पहुंचे। जिला अध्यक्ष मालती चौधरी ने खुद बैलगाड़ी को चलाया तो कार्यकर्ता हाथों में सिलेंडर लिए हुए बैलगाड़ी पर सवार और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए। इतना ही नहीं रालोद कार्यकर्ताओं ने एक बैलगाड़ी पर तो पेट्रोल से चलने वाले वाहनों को रख दिया और नारेबाजी करते हुए कहा कि अब मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहन ऐसे ही चलेंगे। रालोद के विरोध प्रदर्शन से MG रोड पूरा जाम हो गया। विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे रालोद कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को वापस लेने के लिए भारत सरकार के नाम प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा।

जिला अध्यक्ष मालती चौधरी का कहना था कि महंगाई ने पहले से ही आम व्यक्ति की कमर तोड़ दी है। ऐसे में पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों से महंगाई जिसका असर आम व्यक्ति पर साफ़ देखने को मिलेगा तो वहीं किसान भी खून के आंसू रोते हुए नजर आ रहे हैं। डीजल के बढ़ते दामों के कारण वह अपनी खेती की सिंचाई भी नहीं कर पाएंगे क्योंकि पानी के पंप सेट डीजल से ही चलते हैं। जिला अध्यक्ष मालती चौधरी का कहना है कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत रखने वाले किसान की कमर तोड़ दी है।

रालोद मीडिया प्रभारी रिपुदमन फौजदार का कहना है कि नोटबंदी और जीएसटी से पहले से ही आम व्यक्ति और व्यापारी परेशान हैं। ऐसे में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम जले पर नमक छिड़कने जैसा काम कर रहे हैं लेकिन मोदी सरकार को इस से कोई सरोकार नहीं रहा है। इसीलिए तो बढ़ते दामों पर कंट्रोल करने के लिए अभी तक कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है।

रालोद पार्टी के पदाधिकारियों ने साफ कर दिया है कि अगर मोदी सरकार ने जल्द ही पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती नहीं की तो यह प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष डॉ मलती चौधरी, नरेंद्र घनगर, चौ नेम सिंह, लोचन चौधरी, रिपुदमन सिंह, रमाकांत सागर, जयपाल सिंह खिरवार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment