298
आगरा। शासन और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद आगरा में कोरोना के आंकड़े घटने हैं। वहीं अब यह आंकड़े राहत देने वाले हैं। आगरा में शनिवार को कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना से 4 मौतें हुई हैं।
दरअसल आगरा में बीते 24 घंटों में 10574 सैंपल टेस्ट के लिए लिए गए ।जिनमें से 15 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज चिन्हित किए गए। जबकि 82 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं। कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 418 है।
ताज नगरी में अब सिर्फ 388 केस एक्टिव हैं। वहीं अब तक 25503 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 24697 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। आगरा में अब तक कुल 916711 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।