Home » सड़क हादसे में 4 नेशनल वेटलिफ्टर की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

सड़क हादसे में 4 नेशनल वेटलिफ्टर की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

by pawan sharma

दिल्ली। दिल्ली-पानीपत हाईवे पर रविवार तड़के सड़क दुर्घटना में चार राष्ट्रीय स्तर के वेटलिफ्टरों की मौत हो गयी। संतुलन बिगड़ने की वजह से स्विफ्ट डिजायर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें पूर्व वर्ल्ड चैंपियन वेटलिफ्टर समेत दो खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गये। किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे खिलाड़ियों की यह कार जैसे ही दिल्ली से बाहर निकली, दिल्ली-पानीपत हाईवे पर सिंधु बॉर्डर पर यह हादसा हो गया। घायलों में एक वेटलिफ्टिंग के विश्व चैंपियन रहे सक्षम यादव शामिल हैं। वहीं मरने वाले सभी चार खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के वेटलिफ्टर रह चुके हैं। वर्ल्ड चैंपियन सक्षम यादव दिल्ली के नांगलोई के रहने वाले हैं। बाकी खिलाड़ी दिल्ली के तिमारपुर एरिया के हैं पुलिस ने तीन मृतकों के नाम हरीश, टिंकू और सूरज बताये हैं सभी खिलाड़ी अपने बैनर और वेट लिफ्टिंग किट के साथ ही कहीं जा रहे थे। किस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे थे, यह सब सक्षम यादव व दूसरे खिलाड़ियों से बातचीत के बाद ही साफ हो पायेगा।

जानकारी के अनुसार, वेटलिफ्टिंग के 6 खिलाड़ी रविवार की सुबह कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। दिल्ली-पानीपत हाईवे पर सिंधु बॉर्डर पर खिलाड़ियों की कार नियंत्रण खोकर डिवाइडर से टकरा गयी और फिर एक खंभे से जा टकरायी। दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां बताना प्रासंगिक होगा कि सक्षम यादव ने रूस के माॅस्को में दिसंबर, 2017 में हुई वर्ल्ड कप पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। सक्षम दो बार विश्व चैंपियन रह चुके हैं उनके सिर पर गहरी चोट लगी है पुलिस ने बताया कि पहले तो घायलों को नरेला स्थित राजा हरिश्चंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में उन्हें शालीमार बाग के मैक्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Comment