272
आगरा। 5 अगस्त को कोरोना के 35 नए मामले आये हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित की संख्या 1963 पहुंच गयी है। अभी तक कोरोना पॉजिटिव 100 की मौत हो चुकी है जबकि आज 43 मरीजों के ठीक हो जाने के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 289 हो गयी है।
आज आये कोरोना के मामलों में 25 साल की पटेल नगर मोती कटरा, 21 साल की अवधपुरी, 48 साल की कमिश्नर हाउस, 33 साल की पुष्पांजलि अपार्टमेंट, 53 साल के जैन गली सिकंदरा, 67 साल की फतेहाबाद, 46 साल की नगर पंचायत जगनेर की मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
आज बुधवार को 43 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1574 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 289 हो गयी है। अब तक 59353 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 80.18 है। जिले में 96 कंटेन्मेंट और बफ़र जोन है।