Home » कोरोना पॉजिटिव के 30 नए मामले आये सामने, आगरा में आंकड़ा पहुंचा 134

कोरोना पॉजिटिव के 30 नए मामले आये सामने, आगरा में आंकड़ा पहुंचा 134

by admin

आगरा। मध्य रात को केजीएमयू लखनऊ से आई रिपोर्ट में आगरा से 30 नए कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की सूची जारी हुई है जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 134 पहुंच गई है। इनमें से 14 केस फतेहपुरी सीकरी से जुड़े हैं जो कोरोना संक्रमित एक युवक के संपर्क में आने से हुए हैं। बाकी इनमें कुछ जमाती तो कुछ निजी अस्पताल से जुड़े हैं।

बताया जाता है कि फतेहपुर सीकरी में एक युवक बतौर गाइड काम करता है। वह कुछ दिन पहले मथुरा के एक अस्पताल में भर्ती हुआ था जहां उसमें कोरोना की पुष्टि हुई थी। उसके बाद उसके संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसमें नई रिपोर्ट के मुताबिक 14 लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं। वहीं दूसरी ओर आगरा में कोरोना के आंकड़ों में जमातियों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। 8 नए जमातियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब शहर में लगभग 60 जमाती कोरोना से संक्रमित हैं।

इसके अलावा प्रशासन के लिए सबसे बड़ी मुश्किल बाई पास रोड़ स्थित एक निजी अस्पताल ने खड़ी कर दी है। यहां भी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसके अलावा घटिया आजम खां के एक वरिष्ठ चिकित्सक के संपर्क में आने से भी कोरोना मरीजों की संख्या में इफाज़ा हुआ है।

Related Articles