Home » आगरा में कल से लगेगी ‘एहतियात डोज़’, जाने कौन लगवा सकेंगे ये तीसरी डोज़

आगरा में कल से लगेगी ‘एहतियात डोज़’, जाने कौन लगवा सकेंगे ये तीसरी डोज़

by admin
'Precautionary dose' will be started in Agra from tomorrow, who will be able to get this third dose

आगरा। कोरोना के नए वेरिएंट से लड़ने के लिए आगरा में कल से ‘एहतियात डोज’ लगने जा रही है। यह डोज कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने में मददगार होगी, जो कि वैक्सीन की तीसरी डोज कहलाएगी। इसके लिए आगरा में स्वास्थ्य विभाग में सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एहतियात डोज़ लगाने के लिए स्वास्थ्य टीम का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है।

पूरे देश के साथ-साथ आगरा में भी इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए आगरा में सोमवार से एहतियात डोज यानी प्रिकॉशन डोज़ लगाना शुरू किया जा रहा है। यह वैक्सीन की तीसरी डोज कहलाएगी। सबसे पहले यह वैक्सीन फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएगी। इसके साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के बीमार बुजुर्ग भी इस प्रिकॉशन डोज को लगवा सकते हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग में सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। तीसरी डोज को लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सेंटर भी चयनित चयनित कर लिए हैं।

डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि जिन लोगों को पहले जिस वैक्सीन की दोनों डोज पहले लग चुकी है, उसी वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज उन्हें लगाई जाएगी। जैसे कोवैक्सीन लगवाने वालों को कोवैक्सीन की ही तीसरी डोज लगेगी और कोविशील्ड लगवाने वालों को कोविशील्ड की ही तीसरी डोज लगाई जाएगी।

Related Articles