Home » दिमाग का लॉकडाउन तोड़ो मस्ती की मटकी फोड़ो, हाईटेक मनोरंजन के लिए हो जाएं तैयार

दिमाग का लॉकडाउन तोड़ो मस्ती की मटकी फोड़ो, हाईटेक मनोरंजन के लिए हो जाएं तैयार

by admin

आगरा। लॉक डाउन में घर में रहकर बोर हो गए हैं, करने को भी कुछ नहीं है। चिंता की बात नहीं। सिर्फ 48 घंटे इंतजार कीजिए। कुछ नया होने वाला है। उससे पहले जरा यहां इस पर गौर कीजिए, इसके बाद बताएंगे कि मस्ती की मटकी में आखिर क्या भरा है।

बैंड, बाजा और बारात, सब लॉकडाउन

  1. ताजनगरी में इवेंट्स की उम्मीद खत्म, इवेंट्स मैनेजर्स रहेंगे खाली हाथ।
  2. अप्रैल- मई में इवेंट्स नही होंगे। शादी समेत बड़े आयोजन भी नहीं होंगे।
  3. शादी वाले घरों में नए मुहूर्त की तलाश, यह सात के अंत में ही संभव हैं।
  4. सोशल डिस्टेंसिंग के कारण समर कैंप, लाइव शो, टिकट शो भी नहीं होंगे।
  5. 14 अप्रैल से लगन शुरू होंगे, मगर अब टालने की सूचनाएं आ रही हैं।
  6. इवेंट मैनेजरों, मैरिज होम, कैटर्स, बैंडबाजा, टेंट की बुकिंग निरस्त हो रही हैं।
  7. कुल मिलाकर यह कि 22 अप्रैल से जून तक कि सभी आयोजन असंभव।

इवेंट्स इंडस्टी को तगड़ा झटका

आरोही इवेंट्स के निदेशक अमित तिवारी ने बताया कि त्यौहारी सीजन की शुरुआत में ही हालात सामान्य हो सकते हैं। आयोजन निरस्त होने से इवेंट इंडस्ट्री से जुड़े हर छोटे- बड़े कारोबारी को नुकसान होगा। कॉर्पोरेट इवेंट करने वालों पर बुरी बीतेगी। टेंट, लाइट, डेकोरेशन, साउंड, डांसर्स, सिंगर्स, म्यूजिशियन, एंकर, कलाकारों का भी नुकसान होगा। होटल इंडस्ट्री का भट्टा अभी से बैठ गया है। लोग लंबे समय तक भीड़ वाले स्थानों पर नहीं जाएंगे। पर्यटन उद्योग को भी इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। नई फिल्मों तक की लांचिंग टल गई है।

मस्ती और धमाल के लिए रहें तैयार

ऐसे मुश्किल समय में आरोही इवेंट्स मानसिक तनाव से उबरने का फार्मूला लेकर आ रहा है। लॉकडाउन के अंदर अगले 48 घंटे में हम एक नया कॉन्सेप्ट लेकर आ रहे हैं। घरों में कैद लोगों को बैठे-बिठाए काम मिल जाएगा। छोटे बच्चों से लेकर दादाजी तक के लिए मनोरंजन और इनाम जीतने का शानदार मौका मिलेगा। उनका टेलेंट मीडया और सोशल मीडिया के जरिए देश भर के घरों तक पहुंचेगा। आरोही इसका हाईटेक प्रबंध कर रहा है। इस आयोजन से मिलने वाली राशि को कोरोना की लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा। तो फिर तैयार रहिए, हम जल्दी आ रहे हैं…

Amit Tiwari – Arohi Event

Related Articles