आगरा। शौचालय निर्माण की जांच करना ओडीएफ के कर्मचारी को उस वक्त भारी पड़ गया जब एक ग्रामीण ने कर्मचारी को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह कर्मचारी जान बचाकर ब्लॉक कार्यालय एत्मादपुर पहुंचा जहां उसने रो-रो कर अपनी व्यथा एडीओ पंचायत को सुनाई।
घटना सोमवार दोपहर करीब 2 बजे की बरहन के गांव यूसुफपुर की है जहां तैनात सफाई कर्मी सत्येंद्र को ओडीएफ यानी शौचालय निर्माण का चैंपियन बनाया गया है। जिसका काम शौचालय निर्माण को देख रेख करना है। जब सत्येंद्र शौचालय निर्माण की जांच के लिए गांव में पहुंचा तो गांव के युवक अजब सिंह ने उनके शौचालय के राशि ना आने की वजह से सत्येंद्र को गाली गलौज देना शुरू कर दिया। जब सत्येंद्र ने इसका विरोध किया तो अजब सिंह ने सत्येंद्र के साथ मारपीट शुरु कर दी। यही नहीं जब बचाव के लिए सत्येंद्र ने चिल्लाना शुरु किया तो अजब सिंह ने डंडे से सत्येंद्र को पीटना शुरू कर दिया जिसके बाद सत्येंद्र ने वहां से जान बचाकर भागना ही उचित समझा।
जान बचाकर कर्मचारी सत्येंद्र ब्लॉक कार्यालय एत्मादपुर पहुंचा जहां उसने पूरी घटना की जानकारी एडीओ पंचायत अशोक यादव को दी। सूचना पाकर अन्य कर्मचारी तथा सफाई कर्मचारी यूनियन के सभी कार्यकर्ता ब्लॉक कार्यालय पर एकत्रित हो गए जिसके बाद सभी कर्मचारी एडीओ के साथ थाना बरहन पहुँचे। जहां सत्येंद्र नहीं गांव यूसुफ पुर निवासी अजब सिंह पुत्र हरि सिंह के खिलाफ तहरीर दी है।
वहीं एडीओ पंचायत अशोक यादव का कहना था कि सभी कर्मचारी शौचालय निर्माण के कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे हैं फिर भी ग्रामीणों द्वारा इस तरह की घटना सामने आई है जिसकी तहरीर थाना बरहन में दी गई है।
कर्मचारी के साथ हुई मारपीट से सफाई कर्मचारी यूनियन में रोष दिखाई दिया। सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष का कहना था कि अपने कार्य को बेहतर से अंजाम दिया जाने के बावजूद इस तरह की घटना सामने आई है। अगर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई तो यूनियन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
एत्मादपुर से पवन शर्मा की रिपोर्ट