Home » शिक्षा विभाग की नींद खोलने को सपा नेता ने दिया ज्ञापन

शिक्षा विभाग की नींद खोलने को सपा नेता ने दिया ज्ञापन

by admin

आगरा। तहसील एत्मादपुर क्षेत्र के गांव नगला उमराव में करीब 2 साल से बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय के संबंध में आज सपा नेता दिनेश यादव ने उप जिलाधिकारी एत्मादपुर को ज्ञापन दिया। सपा नेता दिनेश यादव ने बताया ग्राम नगला उमराव नेहरा ब्लॉक धनौली आगरा प्राथमिक विद्यालय पिछले 2 वर्ष से बंद है जिससे ग्राम के पढ़ने वाले बच्चे शिक्षा से वंचित रह रहे हैं। आस-पास कोई दूसरा विद्यालय नहीं है। ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी आज तक विद्यालय नहीं खुल सका है। जहां एक तरफ सब को शिक्षा देने की बात सरकार कर रही है तो वहीं यह विद्यालय कई दिनों से बंद है। सरकार शिक्षा देने में फेल साबित हो रही है।

इस ज्ञापन के माध्यम से सपा नेता ने मांग की कि उपरोक्त विद्यालय को जल्द से जल्द खुलवाने का कष्ट करें। अगर उपरोक्त विद्यालय दिनांक 10 से 18 तक न खुला तो 18 जुलाई के बाद तहसील प्रांगण में धरना दे दिया जाएगा।

उप जिलाधिकारी एत्मादपुर अभिषेक सिंह ने बताया है कि गांव नगला उमराव में करीब 2 साल से इस प्राथमिक विद्यालय बंद है जिसको लेकर के अपने संबंधित अधिकारियों से बात की है। जल्द से जल्द वहां प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती कर जल्द से जल्द शिक्षा की बहाली की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment