आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार के कारण एक बार फिर दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए जहां अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
यह भीषण हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के वाजिदपुर के पास जाकर हुआ। बताया जाता है कि हाइवे पर अचानक आये कुत्ते को बचाने के कारण तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई और घिसटते हुए काफी दूर तक चली गई।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी डौकी ने बताया कि भीषण हादसा हुआ है। तेज गति से जा रही कार के सामने अचानक कुत्ता आ गया जिसे बचाने के कारण यह हादसा हो गया। डौकी इंस्पेक्टर ने बताया कि कार में परिवार के चार लोग सवार थे जिसमे एक महिला भी थी। परिवार के लोग दिल्ली से लखनऊ सीतापुर जा रहे थे। पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी है।