आगरा। राष्ट्रीय हुपक्वॉण्डो संघ और प्रदेश हुपक्वॉण्डो संघ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय हुपक्वॉण्डो फेडरेशन कप 2018 प्रतियोगिता का आयोजन आगरा में होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 16 मई से 18 मई 2018 तक न्यू सेंट स्टीफन पब्लिक स्कूल, यूनिट 2 , एत्मादपुर में आयोजित होगी। जिसकी जानकारी एक प्रेसवार्ता के दौरान आयोजकों ने दी।
हुपक्वॉण्डो संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में 15 राज्यों के लगभग 300 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के साथ ही रेफ़री कोर्स भी कराया जाएगा।
संघ के प्रदेश सचिव विकास यादव ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी खिलाड़ियों की ठहरने व खाने पीने की व्यवस्था न्यू सेंट स्टीफन पब्लिक स्कूल, यूनिट 2 एत्मादपुर में ही की गयी है ।
प्रदेश उपाध्याक्ष सी.बी. जद्ली ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय हुपक्वॉण्डो फेडरेशन कप 2018 का उद्घाटन 17 मई 2018 को 12:00 बजे किया जाएगा। जिला अध्यक्ष कुलदीप वर्मा ने बताया कि सारे मैच लीग खेले जायेंगे और न्यू सेंट स्टीफन पब्लिक स्कूल, यूनिट 2 में तीन कोर्ट तैयार किये गये हैं।
हुपक्वॉण्डो संघ के ज़िला सचिव शुभम वर्मा ने खेल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह मलेशिया का खेल है जो एशिया में भी बहुत ही लोकप्रिय हो रहा है। एशिया के 7 देश में यह खेला जा रहा है। भारत में इसकी शुरुआत लगभग 3 वर्ष पूर्व हुई। भारत में यह खेल 15 राज्यों में खेला जा रहा है जिसकी लोकप्रियता बढ़ रही है।
इस खेल में एक प्रतिस्पर्धा में 2 -2 मिनट के तीन राउंड होते है। पहला राउंड किक का व दूसरा इक्विपमेंट के साथ व तीसरा राउंड नॉन कॉन्टैक्ट पंच का होता है। इस खेल का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाना है। इस दौरान स्कूल के चैरमैन एस .सी वर्मा, दिव्यांशु गर्ग, भोले शंकर, दिव्यांश मिश्रा, शिव शंकर, मुद्गल आदि उपस्थित रहे।