13वें मून स्कूल ओलंपिक का आगाज गुरुवार को पारंपरिक रुप से आगरा कॉलेज खेल मैदान पर हो गया। आपको बताते चलें कि पिछले 13 साल से निरंतर मून नेटवर्क खेलों के महाकुंभ मून स्कूल ओलंपिक का आयोजन करता है । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 13वें मून स्कूल ओलंपिक का आयोजन आगरा कॉलेज खेल मैदान पर किया जा रहा है जिसका गुरुवार को उद्घाटन किया गया । उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में फतेहपुर सीकरी के सांसद चौधरी बाबूलाल तथा मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ.अरविंद कुमार दीक्षित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आगरा कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर ए के गुप्ता ने की।
13वें मून स्कूल ओलंपिक के उद्घाटन अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में भावना हाउसिंग के चेयरमैन भगत सिंह बघेल व डॉ एम.पी.एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के डायरेक्टर ए. के. सिंह और बिभव बिल्डर्स के डायरेक्टर सुमित बिभव मौजूद रहे।
13वें मून स्कूल ओलंपिक के उद्घाटन अवसर पर एच के पालीवाल खेल सम्मान अवार्ड से भी खेल प्रतिभाओं का सम्मानित किया गया। एच.के. पालीवाल खेल सम्मान अवार्ड में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कुमारी दीप्ति शर्मा की ओर से पिता भगवान दास शर्मा और भाई प्रशांत शर्मा मौजूद थे। जबकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य पूनम यादव की ओर से माता मुन्नी देवी मौजूद थी। अंतर्राष्ट्रीय शूटर सोनिया शर्मा को भी एच.के. पालीवाल खेल सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया। जबकि भारतीय महिला बॉक्सिंग पिंकी कुमारी मंजेश की ओर से उनके पिता को यह सम्मान दिया गया ।
इस मौके पर शहर के तमाम स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक समा बांध कर लोगों को दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया। 13वें मून स्कूल ओलंपिक के उद्घाटन अवसर पर विधायक जगन प्रसाद गर्ग और विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश, राधारानी शर्मा, प्रदुम्न चतुर्वेदी, कल्याणी दीक्षित, गिरधर शर्मा, संजय तोमर, विनय पाटनी, नीलम पाटनी, अनुराग शुक्ला, एस. के.मोहन, विनोद बंसल, मुरारीलाल गोयल, मुकेश शर्मा, प्रभात जैन, वी.के.मित्तल, शेखर गर्ग, बृजमोहन शर्मा, रमेश वाधवा, कमल चौधरी, बृजेश पंडित, डॉ गिरजाशंकर के अलावा शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
13वें मून स्कूल ओलंपिक के उद्घाटन अवसर के दिन ही कबड्डी की प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुई। कबड्डी का विद्वबत उद्घाटन प्रमुख समाज सेवी मुरारीलाल गोयल और पंकज सिंह निर्देशक बी.एम.डेवलेपर्स ने किया। यह आयोजन अगले 7 दिन तक चलने वाला है जिसका समापन समारोह 30 नवंबर को होगा। मून स्कूल ओलंपिक में ढाई सौ स्कूलों के तकरीबन 12000 से ज्यादा खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
कार्यक्रम मे मंच संचालन राहुल पालीवाल व विनय पतसरिया ने किया। धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव उमेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम के होस्ट पार्ट्नर गायत्री पब्लिक स्कूल टीम ने कल्याणी दीक्षित के नेतृत्व में व्यवस्थाओ का सफल संचालन किया। व्यवस्था समालने में मून tv के मनीष तिवारी, शुभ्रा शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा, जसबीर सिंह, विकास यादव, हरिओम ने सहयोग किया।