आगरा। अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर कोटेदार 5 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। बुधवार को माह का पहला वितरण दिवस था। जिला, तहसील और महानगर की कोई भी राशन की दुकान हड़ताल के चलते नही खुली। इससे खाद्यान्न का वितरण कार्य पूरी तरह ठप्प रहा। कार्डधारक दुकानों पर पहुँचे लेकिन उन्हें वहां ताले लटके मिले।
फेयर प्राइज शॉप डीलर फेडरेशन के बैनर तले जिलाध्यक्ष देवकीनंदन दीक्षित व महानगर अध्यक्ष सतेंद्र यादव की अगुआई में लगभग चार सौ कोटेदार बुधवार दोपहर में जिलापूर्ति कार्यालय पहुँचे। जहाँ पर सभी ने विरोध प्रदर्शन किया और अपनी ई-पॉश मशीन को जिलापूर्ति अधिकारी उमेश चंद्र मिश्रा को वापस करने के प्रयास किये।
जिलापूर्ति अधिकारी ने कोटेदारो की मशीने लेने से साफ इंकार कर दिया। उसके बाद महानगर अध्यक्ष सतेंद्र यादव ने उन्हें अपना मांग पत्र सौपते हुए मशीने जमा करने और मैनुअल रजिस्टर से बिक्री करने का आदेश मांगा। साथ ही अपनी चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौपा। जिलापूर्ति अधिकारी ने कोटेदार की चार सूत्रीय मांगों को शासन तक पहुचाने का आश्वासन दिया है।
फिलहाल कोटेदारों ने हड़ताल वापस न लेने पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है जिससे साफ है कि कोटेदारों की हड़ताल जारी रहेगी या नहीं।