Home » बच्चों को डायरिया रोग से बचाने को स्वास्थ्य विभाग ने किया अभियान शुरू

बच्चों को डायरिया रोग से बचाने को स्वास्थ्य विभाग ने किया अभियान शुरू

by pawan sharma

मथुरा। रोटावायरस के कारण होने वाले डायरिया से बच्चों को बचाने के लिए नगर निगम मथुरा के महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधू द्वारा नवनीत नगर में बच्चों को वैक्सीन पिलाकर जनपद में वैक्सीन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग अब लगभग आठ हजार बच्चों को रोटावायरस की वैक्सिंग पिलाई जाएगी। इसकी उपयोगिता के बारे में बताया कि यह बहुत ही उपयोगी वैक्सीन हैं और यह बच्चों को सर्दियों में होने वाली डायरिया से बचाएगी। यह वैक्सीन सभी सरकारी अस्पतालों सीएससी और PSC में निशुल्क उपलब्ध होगी।

डॉ राजीव गुप्ता जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि इसकी तीन डोज 6, 10 एवं 16 सप्ताह पर बच्चों को दी जाती है। यह कीमती वैक्सीन है और अभी तक केवल प्राइवेट चिकित्सकों द्वारा ही प्रयोग में लाई जा रही थी।

इसके साथ ही 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एवं 215 केंद्रों पर इसका शुभारंभ विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्ले में बलदेव में ब्लाक प्रमुख द्वारा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसाना पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रासबिहारी गोस्वामी ने बच्चों को दवा पिलाकर वैक्सीन का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर डीएचईआईओ वी के द्विवेदी, विश्व स्वास्थ संगठन से डॉ विकास गुप्ता, यूएनडीपी से कुसुम श्रीवास्तव, यूनिसेफ़ से मानवेंद्र सिंह, डिप्टी डीएचईआईओ जितेंद्र सिंह, एआरओए के भसीन, एएनएम पिन्की अरविंद भारद्वाज के साथ ही अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment