Home » नकली शराब पर देशी-विदेशी ब्रांड का लेबल लगाकर करते थे अवैध बिक्री, 2 गिरफ़्तार

नकली शराब पर देशी-विदेशी ब्रांड का लेबल लगाकर करते थे अवैध बिक्री, 2 गिरफ़्तार

by admin

आगरा। अवैध रूप से शराब बनाकर उसकी तस्करी करने वाले तस्करों पर पुलिस प्रशासन शिकंजा कस रहा है। बीती रात थाना इरादत नगर पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम देकर अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में दो अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है और इस नकली अवैध शराब की फैक्ट्री से 25 पेटी पौवा अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चेकिंग की जा रही थी तभी स्कूटी पर आते एक व्यक्ति को चेकिंग के लिए रोका गया। उसकी स्कूटी की चेकिंग की गई तो 3 पेटी शराब बरामद की हुई। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। इस युवक से गहनता से पूछताछ हुई तो उसने कबूल किया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर अवैध रूप से नकली देशी और विदेशी शराब बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में बेचा करता है। क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर ग्राम कुर्रा चित्तरपुर पहुंचकर एक घर पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया। इसी बीच दो युवक वहीं खड़ी सेंट्रो कार लेकर फरार हो गया। इस बीच घर की घेराबंदी कर छापा मारा गया तो मौके से सुल्तान सिंह पुत्र राधेश्याम को गिरफ्तार किया गया जो नकली शराब की पैकिंग कर रहा था।

इस घर से देशी व विदेशी शराब बनाने के उपकरण, 25 पेटी अवैध शराब बरामद की हैं जिनमें विभिन्न कंपनियों लेबल चस्पा कर रखे थे। दोनों अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि मौके से फरार हुए युवक मनोज और भारत है जो शराब बनाने के धंधे में शामिल थे। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए दोनों शातिर तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

Related Articles