Home » ताज़महल के मुख्य फ़र्श पर नमाज़ पढ़ने का वीडियो वायरल, सुरक्षा पर उठे सवाल

ताज़महल के मुख्य फ़र्श पर नमाज़ पढ़ने का वीडियो वायरल, सुरक्षा पर उठे सवाल

by admin

आगरा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने एएसआई के साथ साथ ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के भी होश उड़ा दिए हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजामात होने के बावजूद भी ताजमहल के मुख्य गुंबद के फ़र्श पर धार्मिक गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो ताजमहल के मुख्य गुम्बद के पास का बताया जा रहा है। 21 सेकंड के इस वीडियो में मुस्लिम समाज के लोग ताजमहल के मुख्य गुंबद के फ़र्श पर नमाज पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि नियमानुसार ताजमहल के मुख्य गुम्मद पर शाहजहां के उर्स के दौरान या फिर ईद पर ही नमाज अता की जा सकती है। इस दौरान वहां से गुजरने वाले पर्यटक अपने आपको असहज महसूस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने से साफ है कि ताजमहल पर नियमों के टूटने का सिलसिला जारी है। ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी प्रतिबंधित गतिविधियों को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं।

फिलहाल कुछ भी हो लेकिन इस वीडियो से पहले भी ताजमहल में प्रमोशन, पूजा और मारपीट के वीडियो वायरल हो चुके हैं।

Related Articles