Home » स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को किया सील

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को किया सील

by admin
Health department team sealed illegally operated clinics

आगरा। फतेहाबाद के बाईपास रोड पर अवैध रूप से संचालित एक क्लीनिक को एसडीएम, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही कर सील कर दिया। कार्यवाही के समय उक्त क्लीनिक पर कोई भी प्रशिक्षक चिकित्सक नहीं मिला तथा वहां पर अवैध रूप से डिलीवरी होती पाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिफ्ट कराया है तथा हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ थाना फतेहाबाद में लिखित तहरीर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को शनिवार को सूचना मिली कि फतेहाबाद के बाईपास रोड स्थित श्रीराम क्लीनिक एवं मेडिकेयर सेंटर पर अवैध रूप से डिलीवरी की जा रही है, जिस पर एसडीएम राजेश कुमार जायसवाल, अधीक्षक डॉ. ए के सिंह एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक फतेहाबाद राकेश कुमार सागर की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान अस्पताल पर कोई भी प्रशिक्षित चिकित्सक नहीं मिला। अस्पताल में उस समय डिलीवरी होती पाई गई तथा हड्डी रोग के भी मरीज पाए गए। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी मरीजों को फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिफ्ट करा दिया है।

एसडीएम फतेहाबाद राजेश कुमार जायसवाल के मुताबिक अवैध रूप से अस्पताल संचालित था। इसकी लगातार सूचनाएं मिल रही थी ।शनिवार को इस पर छापामार कार्रवाई की गई है। यहां पर कोई भी प्रशिक्षित चिकित्सक नहीं मिला है, मौके पर मौजूद स्टाफ से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles