कानपुर। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हो रहे तीसरे वनडे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत स्थिति कर ली है। जहाँ कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतक जमाया तो वहीँ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया। भारत ने अभी तक शिखर धवन के रूप में सिर्फ एक विकेट खोया है।
वहीँ भारत ने 33 ओवर में अभी तक 185 रन बना लिए हैं। सिर्फ एक विकेट खोने के कारण भारतीय बल्लेबाज इससे आगे तेजी से खेलेंगे जिससे भारत टीम का स्कोर 300 के पार जाने की सम्भावना है।
मून ब्रेकिंग एक ऐसा न्यूज़ चैनल है जिसकी कोशिश हर ख़बर या घटना की जानकारी पूरी सत्यता के साथ और जल्द से जल्द आप तक पहुँचाने की है। मून ब्रेकिंग की शुरुआत सितम्बर 2017 से हुई है। मून ब्रेकिंग आपको नेट के जरिये देश-दुनिया, क्राइम, राजनीति, लाइफस्टाइल और मनोरंजन आदि से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध करायेगा। साथ ही किसी घटना पर प्रतिक्रिया देने या आपकी आवाज़ बुलंद करने के लिए मून ब्रेकिंग एक साझा मंच भी प्रदान करता है।
Be the first to comment