
आगरा। मिशनरी और कान्वेंट स्कूल में लगातार हो रही फीस वृद्धि को लेकर शिवसेना ने भी मिशनरी और कान्वेंट स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को शिवसेना कार्यकर्ता जिला प्रमुख वीनू लवानिया के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे जहां पर सभी ने उग्र प्रदर्शन करते हुए प्रशासनिक अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मिशनरी और कान्वेंट स्कूल पर लगाम लगाने की मांग उठाई।
शिवसेना जिला प्रमुख वीनू लवानिया ने बताया कि आज कान्वेंट और मिशनरी स्कूल ने शिक्षा को व्यवसाय बना लिया है। स्कूलों ने फीस वृद्धि कर दी है तो कॉपी किताब तक का ठेका इन स्कूल ने अपने चहेतों को दे दिया है। जहाँ हजारों रूपए की किताबों का सेट मिल रहा है। इस कारण आम बच्चा तो इन स्कूलो में शिक्षा ग्रहण नहीं कर सकता और इन स्कूलो में एडमिशन लाखों रूपए के डोनेशन से हो रहा है।
शिव सैनिकों का कहना है कि यह स्कूल सरकार की शिक्षा प्रणाली का अनदेखा कर रहे हैं जिसके कारण अन्य स्कूलो में भी यह चलन शुरु हो गया है। अगर सरकार ने इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो शिव सैनिक ऐसे स्कूलों पर प्रदर्शन करेगे।
Be the first to comment