Home » जनपदीय प्रतियोगिता का समापन, महापौर ने सभी विजेताओं को बताया भारत का भविष्य

जनपदीय प्रतियोगिता का समापन, महापौर ने सभी विजेताओं को बताया भारत का भविष्य

by pawan sharma

मथुरा। जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुक्रवार को गणेश स्टेडियम में समापन हो गया। इसके विजेताओं को महापौर मुकेश आर्यबन्धु और ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं उपजा प्रदेश उपाध्यक्ष तलवारबाजी संघ के जिलाध्यक्ष कमलकान्त उपमन्यु एड. ने पुरस्कार वितरण किया। खेल अधिकारी जीडी बारीकी के निर्देशन में खेल प्रतियोगिताऐं सम्पन्न हुई।

उ.प्र. खेल निदेशालय की ओर से मोहन पहलवान स्टेडियम गणेश में संचालित प्रशिक्षण शिविरों के आधार पर जिला स्तरीय जूनियर तलवारबाजी बालक एवं बालिका, पावर लिफ्टिंग बालक एवं बाक्सिंग बालक खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित हुई। इसके समापन पर मुख्य अतिथि मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के महापौर डा. मुकेश आर्यबन्धु एवं विशिष्ट अतिथि तलवारबाजी संघ के जिलाध्यक्ष एवं उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलकान्त उपमन्यू एड. ने संयुक्त रुप से विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मथुरा नगर के महापौर ने सभी विजेताओ को उनके उज्वल भविष्य की सुभकामनाये भी दी। उनका कहेंA था कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भी भाग लेना चाहिये जिससे छात्र का मानसिक व शारीरिक विकास हो सके।

विजेता खिलाड़ी
तलबारबाजी के बालका वर्ग में क्रमश: फॉयल प्रथम में कीर्तन सिंह, सूरज सिंह, सन्नी, फॉयल द्वितीय में सन्त शरण, यतेन्द्र, ब्रजेश, ईपी प्रथम में जीतू गोला, रुस्तम, शशांक, ईपी द्वितीय में चन्द्रपाल, प्रवीनए मुरली, सेवर में मोहित, जतिन एवं पंकज प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। बालिका वर्ग में क्रमश: फॉयल प्रथम में लकी, छाया, भूमिका, फॉयल द्वितीय में वैदेही मिश्रा, उम्पल, पूजा राजपूत, इेपी प्रथम में कशिश, कामना, अनुभव, ईपी द्वितीय में कल्पना, संध्या, नवज्योति एवं सेवर में सृष्टि, आरोमा एवं प्रिया ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाया।

पावर लिफ्टिंग के अलग अलग वर्गों में सौरभ अल्वी, राकेश सिंह, मनीष, दुर्गेश शर्मा प्रथम, आमिर खान, दीपक कुमार, तरुण, गोपेन्द्र द्वितीय एवं रनवीर, मनेन्द्र, लक्ष्मन, पुष्पेन्द्र तृतीय रहे।
बॉक्सिंग में प्रथम चन्द्रपाल, शिवाए राहुल, प्रशान्त, इन्द्रजीत, बिजेन्द्र, गोपाल रहे जबकि द्वितीय गुलशन, पंकजए सुधीर, गौरव, विशाल, कान्हा, साहिल रहे।

इस दौरान संघ के सचिव विनोद कुमार शर्मा, भाजपा महामंत्री केपी लोधी, अल्तमुल निजाम, ओमवीर सूर्यवंशी सन्तोष बाल्मीकि, बृजेश तौमर, कोच तलवारबाजी पवन कुमार शर्मा, पावर लिफ्टिंग कु. आसमां खान, कमल किशोर अन्तरराष्ट्रीय खिलाडी प्रशान्त पटेल, रवि बघेल, अरूण कुमार भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment