Home » तेजतर्रार एसएसपी अमित पाठक की हुई विदाई, जानिए इस दौरान क्या कहा…

तेजतर्रार एसएसपी अमित पाठक की हुई विदाई, जानिए इस दौरान क्या कहा…

by pawan sharma

आगरा। एसएसपी आगरा अमित पाठक को शासन से मुरादाबाद का एसएसपी बनाया है। एसएसपी आगरा अमित पाठक ने सोमवार तक चार्ज नहीं छोड़ा था। जिला मुख्यालय पर स्थित कार्यालय पर जहां एक तरफ एसएसपी अमित पाठक का विदाई समारोह चल रहा था तो वहीं एसएसपी आगरा अमित पाठक जनसुनवाई दरबार लगाए हुए थे।

जहां सामाजिक संस्थाएं शहर के तमाम प्रबुद्ध जन और व्यापारी एसएसपी आगरा अमित पाठक को गुलदस्ते भेंट कर विदाई दे रहे थे तो वहीं एसएसपी आगरा अमित पाठक पीड़ितों और पुलिसकर्मियों की बेबाकी से जन सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एसएसपी आगरा अमित पाठक ने 2 साल के कार्यकाल के अनुभव साझा किए और मीडिया को धन्यवाद दिया।

एसएसपी आगरा अमित पाठक के कार्यकाल में आगरा में दो बड़ी घटनाएं हुई। जिसमें एक संजलि हत्याकांड तो दूसरा दलित आरक्षण आंदोलन। दलित आरक्षण आंदोलन और संजलि हत्याकांड में पुलिस ने दवाब में कैसे काम किया। इस बारे में एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि हर बड़ी घटना का अनावरण करना पुलिस के लिए एक चुनौतीपूर्ण काम होता है। खासतौर से किसी घटना में अपनों का हाथ होना तो फिर उन पर मनोवैज्ञानिक दवाब भी बनता है लेकिन सभी टीम और आप सभी के सहयोग से हम इस चुनौती का सामना करते हुए घटना को सुलझा लेते हैं।

इसके अलावा पुलिस महकमे और शहर की छवि सुधारने के लिए उनके द्वारा किए गए कई प्रयासों पर अब आगे कैसे काम होगा, इस पर बोलते हुए अमित पाठक ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हमने जैसे इसकी शुरुआत की है नए एसएसपी के आने के बाद भी ऐसा ही सब चलता रहेगा। पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन सुधार की दिशा में कदम बढ़ाते रहेंगे।

अंत में एसएसपी अमित पाठक ने आगरा की मीडिया को धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके सहयोग के कारण उन्हें काफी मुश्किल काम करने में आसानी रही। जहां कहीं भी उन्हें मदद की जरूरत पड़ी तो आगरा के मीडिया ने उनका बहुत साथ दिया और एक सकारात्मक माहौल बनाने में भी काम किया।

Related Articles

Leave a Comment