Home » अटल जी के पैतृक गांव में रेलवे स्टेशन बनवाने की फिर उठी मांग

अटल जी के पैतृक गांव में रेलवे स्टेशन बनवाने की फिर उठी मांग

by pawan sharma

आगरा। साल में एक बार रेलवे विभाग की ओर से जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाती है। इस बैठक में रेल यात्रियों से संबंधित तमाम जनप्रतिनिधियों के सुझावों को शामिल किया जाता है जिससे रेलवे रेल यात्रियों के लिए सुविधाओं को और अधिक बढ़ा सकें। गुरुवार को यह बैठक एक होटल में संपन्न हुई। इस बैठक में उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आगरा रेल मंडल के महाप्रबंधक रंजन यादव सहित सभी अधीनस्थ अधिकारी के अलावा फतेहपुर सीकरी सांसद बाबूलाल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे जिन्होंने अपने अपने क्षेत्रों की रेलवे से संबंधित तमाम समस्याओं को उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के सामने रखा।

बैठक के दौरान देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म और कर्म स्थली की उपेक्षा को सामने रखा। सांसद प्रतिनिधि रामेश्वर चौधरी ने बताया कि जिस शख़्स ने पार्टी को नई उचाईयों पर पहुँचाया आज उसकी कर्मस्थली बअटेश्वर में रेलवे स्टेशन की मांग उठाई। उनका कहना था कि बअटेश्वर में एक हॉल्ट स्टेशन है वो भी गांव से 5 किलो मीटर दूर। जहाँ व्यक्ति को पहुँचने में परेशानी होती है और बहुत सी गाड़ियों का तो ठहराव ही नही है। सांसद बाबूलाल चौधरी ने बअटेश्वर में हाल्ट को स्टेशन में तब्दील कर सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग की।

फिलहाल उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने सांसद बाबूलाल को आश्वस्त किया कि इस संबंध में उचित कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Comment