आगरा। फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म रानी पद्मावती को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है गुरुवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से इस फिल्म को लेकर महासभा के जिलाध्यक्ष ने आवश्यक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में क्षत्रिय समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और पद्मावती फिल्म में रानी पद्मावती की के चरित्र को गलत ढंग से पेश करने पर आपत्ति जताई।
जिला अध्यक्ष तोमर का कहना था कि फिल्मकार अपनी फिल्म की कहानी को रोचक बनाने के लिए इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश करते हैं और ऐसा ही कुछ फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने किया है जिसका सड़कों पर उतर कर विरोध किया जाएगा।
इस मुद्दे पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष जे.एस. तोमर से मून ब्रेकिंग के संवाददाता सतेन्द्र कुमार रूबरू हुए और इस मुद्दे से जुड़े हर चर्चा पर बात की।