आगरा। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उस समय अफरा तफरी मच गई। जब तेज गति से आ रही है कि यात्रियों से भरी हुई बस डिवाइडर से जा टकराई। डिवाइडर से बस के टकराने से बस में तुरंत आग लग गई और आग को देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई। यात्री अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से बाहर निकलने का प्रयास करने लगे।
वहां से गुजर रहे राहगीरों और क्षेत्रीय लोग भी मौके पर पहुंच गए और तुरंत राहत बचाव का शुरू कर दिया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई और क्षेत्रीय और राहगीरों की मदद से जलती हुई बस में से घायलों को बाहर निकाला।
इस पूरी घटना में करीब 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जलती हुई बस की आग पर काबू पाया लेकिन जब तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि यह बस लखनऊ से बालाजी जा रही थी। जो अचानक डिवाइडर से जा टकराई और यह हादसा हो गया।
इस घटना के बाद से बस में सवार यात्री सहमे हुए है तो वहीं लोगों का कहना था कि बस के ड्राइवर की आँख लगने से कारण शायद यह हादसा हुआ है।
फिलहाल इलाकाई पुलिस इस हादसे के कारणों को जानने का प्रयास कर रही है तो वहीं घायलों का तुरंत इलाज शुरू करा दिया गया है।