Home » सवर्ण समाज भारत बंद : रेलवे ट्रैक जाम, दो समुदाय में संघर्ष, पुलिस पर पथराव

सवर्ण समाज भारत बंद : रेलवे ट्रैक जाम, दो समुदाय में संघर्ष, पुलिस पर पथराव

by pawan sharma

आगरा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार की ओर से एससी एसटी एक्ट में संशोधन कर उसे पारित कराए जाने को लेकर स्वर्ण समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन की आग तेज होती चली जा रही है। 6 सितंबर को भारत बंद आंदोलन के दौरान कई जगह हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले तो वही बाह में स्वर्ण समाज के लोगों ने रेलवे ट्रैक को कब्जे में ले लिया। भारी संख्या में सवर्ण समाज के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रेलवे ट्रैक पर बैठ गए और वहां से गुजरने वाली डीएमयू ट्रेन को घंटो तक रोके रखा।

विरोध प्रदर्शन कर रहे समाज के लोग ट्रेन पर चढ़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले बोले। विरोध प्रदर्शन के दौरान ट्रैन को रोकने की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। भदरौली स्टेशन पर अधिकारियों के पहुंचने पर लोगों को समझा-बुझाकर डीएमयू ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष वर्ग को राहत देने के लिए अन्य जातियों के लोगों पर काला कानून लागू करा दिया है जबकि इस कानून में सुप्रीम कोर्ट ने संशोधन कर फैसला दिया था।

कुछ लोगों का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट देश की सर्वोच्च नयायपालिका है लेकिन इस न्यायपालिका का भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोदी सरकार के नुमाइंदों ने सम्मान नहीं किया जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने साफ कर दिया है कि अगर सुप्रीम कोर्ट के संशोधन को इसमें शामिल नहीं किया गया तो यह प्रदर्शन यूं ही जारी रहेंगे।

इस दौरान पिनाहट का मुख्य बाजार भी पूरी तरह से बंद रहा। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर मोदी सरकार के इस फैसले के विरोध में अपना आक्रोश व्यक्त किया। इतना ही नही व्यापारियों ने मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया। सवर्ण समाज के लोग एससी एसटी एक्ट को लेकर बेलगाम हो गए। प्रदर्शन के दौरान दो समाज के लोग आमने सामने आ गए। दोनो समाज के लोगों के बीच जमकर बवाल हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी भी दलबल के साथ पहुंचे। पुलिस ने जैसे ही प्रदर्शनकरियों को खदेड़ा तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ही जमकर पथराव शुरु कर दिया। पथराव के कारण पुलिसकर्मी जान बचाते हुए दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने बेलगाम प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े तब कहीं जाकर प्रदर्शनकारी पीछे हटे।

इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने भारी संख्या में घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया है जिससे इस प्रदर्शन के दौरान कोई जनहानि न हो जाये। इतना ही नही पुलिस ने बबाल करने वाले प्रदर्शनकारियों पर शिकंजा कसने के लिए उन्हें चिन्हित करना भी शुरु कर दिया है।

Related Articles

Leave a Comment