आगरा। पिनाहट थाना क्षेत्र की पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बाइक चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। यह गैंग उत्तर प्रदेश की चोरी की बाइक को मध्य प्रदेश में बेचता है।क्षेत्रीय पुलिस ने इन चोरों से चोरी का माल बरामद कर लिया है और सभी के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर चोरो को जेल भेज दिया है। जिसकी जानकारी एक प्रेसवार्ता के माध्यम क्षेत्रीय पुलिस ने दी।
पुलिस ने बताया कि चोरी की तीन मोटर साइकिल बरामद, एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद किये गए हैं।
पकड़े गए अभियुक्त के नाम टीकम पुत्र सोरन नि0 थाना पिनाहट, विक्रम सिंह पुत्र बदन सिंह नि0 थाना पिनाहट, राहुल पुत्र परशुराम नि0 थाना बासोनी, ब्रजेश पुत्र मोतीराम नि0 थाना पिनाहट है।
थाना पिनाहट के इंस्पेक्टर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चम्बल नदी के बेरियर से चारों बाइक चोर को पकड़ा है। यह गैंग अंतर्राज्जीय है जो यूपी की गाड़ियों को मध्य प्रदेश में जाकर बेच दिया करते थे।पकड़े गए चोरो को कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।