Home » विद्युत कनेक्शन काटने गयी टीम पर हमला, एक गंभीर रूप से घायल

विद्युत कनेक्शन काटने गयी टीम पर हमला, एक गंभीर रूप से घायल

by pawan sharma

आगरा। वर्षों से बिजली का बिल जमा न करने वाले बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने गयी टीम को ग्रामीणों का आक्रोश जमकर झेलना पड़ा। कनेक्शन काटने को लेकर शुरु हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। ग्रामीणों ने तीन विद्युत कर्मचारी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। उनमें से एक कर्मचारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुँची क्षेत्रीय पुलिस ने तीनों घायलों को आगरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है त वहीं आरोपी ग्रामीणों को भी हिरासत में लिया गया है।

मामला डॉकी थाना क्षेत्र के मलाला गांव का है। बताया जाता है कि विभाग की ओर से बकायेदार उपभोक्ताओं के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मलाला गांव में विद्युत कर्मचारी गए हुए थे और बकायेदार ग्रामीणों के कनेक्शन काट रहे थे। तभी कुछ लोगों ने हमला कर दिया। एक कर्मचारी मरणासन्न स्थिति में है।

क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि इस घटना को लेकर विद्युत विभाग ने हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment