325
आगरा महानगर टेंट लाइट क्रोकरी एंड केटर्स एसोसिएशन द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया। खंदारी स्थित साईं गार्डन में आगरा महानगर टेंट लाइट क्रोकरी एंड कैटर्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस मौके पर पुरानी कार्यकारिणी के सदस्य भी मौजूद थे। सभी लोगों की सर्वसम्मति से आगरा महानगर टेंट लाइट क्रॉकरी एंड केटर्स एसोसिएशन आगरा संस्था के पवन कुमार गुप्ता को अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। साथ ही कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष महामंत्री कोषाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी के पद का भी गठन कर दिया गया है।
इस मौके पर आगरा महानगर टेंट लाइट क्रोकरी एंड कैटर्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी और व्यापारी गण भी मौजूद रहे। कार्यकारिणी गठन के बाद सभी सदस्यों का भोजन और जलपान की व्यवस्था थी।