Home » गुजरात चुनाव की अधिसूचना हुई जारी, दो चरणों में होंगे चुनाव

गुजरात चुनाव की अधिसूचना हुई जारी, दो चरणों में होंगे चुनाव

by admin

गुजरात। चुनाव आयोग ने गुजरात चुनाव का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। पहला चरण 9 दिसंबर को होगा जिसमें 89 सीटों पर मतदान होगा जबकि दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर को 93 सीटों पर होगा।

चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को घोषित होंगे। नामांकन की प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरु होगी। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 21 नवंबर होगी। भरे गए नामांकन पत्रों की जांच 22 नवंबर को की जाएगी। 24 नवंबर तक नाम वापसी की जा सकती है।

दूसरे चरण की अधिसूचना 20 नवंबर को जारी होगी जिसमें नामांकन 27 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 28 नवंबर को जबकि 30 नवंबर तक नाम वापसी होगी।

22 जनवरी को गुजरात विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment