Home » तीन दिनों तक डाकघर की सभी सेवाएं रहेगी बंद, जानिये क्यों

तीन दिनों तक डाकघर की सभी सेवाएं रहेगी बंद, जानिये क्यों

by pawan sharma

आगरा। डाक विभाग को हाईटेक बनाने के साथ-साथ उसे पेपरलेस करने की चल रही कवायदों के चलते आगरा का प्रधान डाकघर सहित करीब आगरा जिले के 90 सब डाकघर और देहात के सभी डाकघरों में 3 दिनों प्रभावित रहेगे।

मंगलवार तक इन डाकघरों में किसी भी तरह का कार्य नहीं हो सकेगा। डाकघर की सेवाएं 3 दिनों तक ठप होने से करीब 15 लाख से अधिक खाताधारकों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि इन दिनों किसी भी तरह का लेन-देन नहीं होगा। इतना ही नहीं डाकघर में चलने वाले मैनुअल काम भी संपन्न नहीं हो पाएंगे।

बताया जा रहा है कि डाक विभाग को हाईटेक और पेपरलेस बनाने की कवायद चल रही है। इसे ऑनलाइन प्रणाली से जोड़ा जा रहा है। शनिवार को डाकघर को पेपरलेस बनाने के लिए कोर सिस्टम इन क्रिकेटर सॉफ्टवेयर लांच किया गया और यह सॉफ्टवेयर सभी सब डाकघरों को कनेक्ट करेगा।

इस सॉफ्टवेयर को डाकघर की ऑनलाइन प्रणाली से जुड़ने में 3 दिन लगेंगे और इन 3 दिनों में डाकघर का करोड़ों का लेने प्रभावित हो जायेगा। इस कारण ऑनलाइन यानी मेल से होने वाले कार्य संपन्न नहीं हो पाएंगे।

डाक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोर सिस्टम इंटीग्रेटेड जर्मनी का सॉफ्टवेयर है। सन 2010 में जर्मनी में संचय पोस्ट नामक सॉफ्टवेयर लांच हुआ था। 4 साल तक जर्मन के डाक विभाग के अधिकारियों ने इस पर काम किया। और फाइनली इसे 2014 में फिनायल नाम से लॉन्च कर जर्मन के सभी डाक विभाग को इस सॉफ्टवेयर से जोड़ दिया गया था।

अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब जर्मनी दौरा किया तो डाक विभाग में जाकर एक डॉक्टर को भी दिखा था और उसी के बाद से प्रधानमंत्री ने यह निर्णय लिया था। कि भारत के जितने भी डाक घर है। उस में कोड सिस्टम इंटीग्रेटेड लांच कर उसे पूर्ण रूप से ऑनलाइन किया जाएगा।

इस सॉफ्टवेयर के लांच होने तक डाकघर में बचत खाते सावधि जमा खाता आवश्यक पत्र सुकन्या समृद्धि खाते व अन्य योजनाओं से संबंधित खाताधारकों को थोड़ी सी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा तो वहीं आर्टिकल में स्पीड पोस्ट रजिस्ट्री पार्सल चिट्ठी पर आज भी सेवाएं बंद हो जाएंगी यानी 3 दिनों तक डाक विभाग के अधिकारी नजर आएंगे लेकिन उनके हाथ में कार्य करने को नहीं होगा।

Related Articles

Leave a Comment