आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र के चौकी सराय ख्वाजा इलाके में स्थित के बी नगर कॉलोनी में स्थित एक कोठी में घंटो तक हाई प्रोफाइल ड्रामा चलता रहा। इस हाई प्रोफाइल ड्रामे के चलते पुलिस के भी पसीने छूट गए।
दरअसल आपको बताये कि मामला पति पत्नी के बीच आपसी विवाद का है। बताया जा रहा है कि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। सीमा नाम की इस महिला का विवाद अपने पति विपिन चौधरी से तकरीबन 4 साल से चल रहा है। जिसको लेकर ससुरालीजन पिछले 1 साल से फरार थे और विवाहिता सीमा अपनी बेटी के साथ अपने ससुराल के बी नगर कोठी में पिछले एक साल से रह रही थी।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह का वक्त था। जब ससुरालीजनों ने अचानक कोठी पर धावा बोल दिया। यशपाल चौधरी जेठानी रेनू चौधरी के साथ अन्य लोग जबरन कोठी में घुस गए जिसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।
मारपीट की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली तो शाहगंज की सराय ख्वाजा चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी कोठी पर पहुंच गए। कोठी के अंदर का माहौल टूटे हुए शीशे महिलाओं की आवाजें और घायल अवस्था में फर्श पर दोनों पक्ष बैठे हुए थे। घंटो तक कोठी के अंदर हाई प्रोफाइल ड्रामा चलता रहा। कॉलोनीवासी इस हाई प्रोफाइल को देखते रहे।
महिला पुलिस के साथ पहुंची शाहगंज पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया। अब पुलिस दोनों पक्षों के साथ में तथ्य और आधार पर जांच कर कार्यवाही करने में लगी है।