Home » कैबिनेट मंत्री एस.पी. सिंह बघेल को घेर लिया बच्चों ने, जाने क्यों

कैबिनेट मंत्री एस.पी. सिंह बघेल को घेर लिया बच्चों ने, जाने क्यों

by pawan sharma

आगरा। ताजनगरी आगरा में इन दिनों खेलों का महाकुंभ मून स्कूल ओलंपिक चल रहा है। आगरा के एम जी रोड पर स्थित आगरा कॉलेज ग्राउंड पर इस मून स्कूल ओलंपिक में ढाई सौ स्कूलों के तकरीबन 12000 बच्चे विभिन्न खेल प्रतिभाओं में प्रतिभाग कर रहे हैं ।

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को टूंडला जाना था मगर जैसे ही प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह की फ्लीट आगरा कॉलेज मैदान के सामने से गुजरी । तो सेंट जोन्स चौराहे से यू-टर्न लेकर कैबिनेट मंत्री बिना निमंत्रण बिना प्रोटोकॉल बिना बुलावे के आगरा कॉलेज मैदान पहुंच गए।

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को देख कर बच्चे उत्साहित हुए। और कैबिनेट मंत्री को खिलाड़ियों ने घेर लिया।

इस मौके पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को बचपना गया याद आ गया। मीडिया से बात करते हुए प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा यह दौलत भी ले लो। वो शोहरत भी ले लो मगर मुझको लौटा दो बचपन की यादें। वो कागज की कश्ती वो बारिश का पानी

Related Articles

Leave a Comment