आगरा। निजामुद्दीन जमात के लोगों ने कोरोनावायरस की लड़ाई को कमजोर कर दिया है। एक-एक कर मामले सामने आते जा रहे हैं। धौलपुर राजस्थान का रहने वाला जाकिर नाम का व्यक्ति निजामुद्दीन जमात में शामिल हुआ था। धौलपुर राजस्थान का जाकिर थाना सदर आगरा ग्वालियर रोड रोहता स्थित मस्जिद में नमाज पढ़कर गया था। धौलपुर में जाकिर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सूचना के बाद आगरा पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग पुलिस प्रशासन की टीम रोहता पहुंच गई। मस्जिद के इमाम और परिवार के लोगों को जांच के लिए भेजा गया है। बड़ी संख्या में बच्चे और बड़ों को एंबुलेंस के माध्यम से जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
इमाम का कहना है जाकिर नमाज पढ़कर गया था। काफी संख्या में रोहता से लोगों को जांच के लिए पहुंचाया गया है, इसके अलावा मस्जिद को भी बंद कर दिया गया है। उन लोगों की जानकारी हासिल की जा रही है जिन लोगों ने जाकिर के साथ नमाज पढ़ी थी। रोहता में मामला सामने आने के बाद गांव के लोग भी दहशत में आ रहे हैं, सभी को डर सताने लगा है। लोगों से अपील भी की जा रही है यदि किसी भी के घर पर कोई बाहरी व्यक्ति या फिर ऐसा व्यक्ति जो विदेश से ऊपर आया है या फिर निजामुद्दीन जमात में शामिल हुआ है, उसकी सूचना पुलिस को दें या फिर स्वास्थ्य विभाग को जिससे समय रहते इलाज किया जा सके।