Agra. गुरुवार को जिला मुख्यालय परिसर में एसएसपी ऑफिस के सामने उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवक और युवती ने खुद पर मिट्टी का तेल डाल लिया और माचिस जलाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। यह दृश्य देख एसएसपी कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों ने दौड़ लगाकर दोनों को पकड़ लिया और अपने साथ एसएसपी कार्यालय में ले गई, जहाँ से उन्हें नाई की मंडी थाने भेज दिया गया। पुलिस ने युवती को मुचलके पर छोड़ दिया लेकिन युवक को जेल भेज दिया।
थाना सदर के इंफ्रैंट्री लाइन क्षेत्र निवासी ज्योति सक्सेना अपने मुंहबोले भाई अतुल सिरोही के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचीं। दोनों के हाथ में मिट्टी के तेल से भरी बोतल थी। एसएसपी ऑफिस के गेट के समाने पहुँचते ही ज्योति सक्सेना और अतुल सिरोही ने बोतल खोलकर मिट्टी का तेल अपने ऊपर डाल लिया। इसके बाद दोनों माचिस जलाने लगे। एसएसपी आफिस पर तैनात पुलिसकर्मियों ने देखा तो वो दौड़ पड़े और दोनों को पकड़ लिया। यहाँ से उन्हें नाई की मंडी थाने भेज दिया।
पीड़ित ज्योति सक्सेना का कहना है कि उसकी भाभी दुर्गेश नंदिनी अपने भाइयों के साथ मिलकर उसका उत्पीड़न कर रही है। आए दिन अतुल को लेकर भी आरोप लगाती है। इससे वो परेशान है। उसकी भाभी और उनके नशेबाज भाई आए दिन उसके साथ मारपीट करते है। इसकी शिकायत थाने से लेकर अधिकारियों तक से की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही। भाभी का उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है। इससे परेशान होकर वह मुंहबोले भाई अतुल सिरोही के साथ आत्मदाह करने एसएसपी कार्यालय पहुंची थी।
वहीँ अतुल सिरोही का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने चुप्पी साध रखी है। जिससें उत्पीड़न करने वालो के हौसले बुलंद हो रहे हैं। इतना ही नही पुलिस उनकी मुँहबोली बहन को ही शिकायत पर हड़कती है।
थाना नाई की मंडी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में दोनों के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। ज्योति को मुचलके पर छोड़ दिया गया, जबकि अतुल को कोर्ट में पेश किया जाएगा।