आगरा। एक व्यावसायिक बिल्डिंग की लिफ्ट में खराबी आ गयी। बिना लिफ्ट आये दरवाजा खुल गया। युवक ने समझा लिफ्ट आ गयी है। उसने मोबाइल चलाते हुए चढ़ने के लिए कदम बढ़ाया तभी पांचवी मंजिल से गिरकर युवक की मौत हो गयी। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक लिफ्ट का गेट पहले ही खुल जाने से युवक की गिरकर मौत हो गयी। मृतक हाथरस का रहने वाला बताया जा रहा है।
घटना थाना हरीपर्वत के संजय प्लेस स्थित प्रतीक टॉवर की है। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक लिफ्ट में हाथरस के सरौठ गांव निवासी राजू था। वह नीचे की तरफ जा रहा था। तभी लिफ़्ट में कुछ खराबी आई, लिफ्ट सातवीं मंजिल पर चली गयी, युवक ने समझा लिफ्ट पांचवीं मंजिल पर ही है उसने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो तकनीकी खराबी के चलते दरवाजा भी खुल गया। लिफ्ट वहां नहीं थी जिससे युवक राजू पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गया। वहां के गार्ड व अन्य लोग हॉस्पिटल ले गए लेकिन इलाज़ के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। स्वजन ने सोसाइटी के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ हरीपर्वत थाने में तहरीर दी है।